भोपाल, 5 फरवरी . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के प्रतिभाशाली 21,000 बच्चों को लैपटाॅप देने का ऐलान किया है. राज्य के प्रतिभाशाली बच्चों को मुख्यमंत्री ने बुधवार को स्कूटी की चाबी सौंपी.
उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के 7,500 बच्चों को स्कूटी दी गई है और 21,000 बच्चों को लैपटाॅप दिए जाएंगे. बच्चे कोई भी हों, आगे बढ़ें, खासकर सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. इस बात का मुझे संतोष है कि इन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है.
सरकार की स्कूटी योजना के तहत मिली स्कूटी से प्रतिभाशाली छात्र प्रसन्न हैं.
सीएम राइज स्कूल की छात्रा सायना का कहना है कि मुझे इस बात की खुशी है कि स्कूटी मिली और उसके बाद मेरी स्कूटी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सवारी की. इस स्कूटी के मिलने से कहीं भी जाने में मदद मिलेगी और बस आदि का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. समय की बचत होगी.
आशीष साहू का कहना है कि स्कूटी हमारे लिए मददगार होगी. स्कूटी के मिलने से समय की बचत होगी और पढ़ाई के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा. सलोनी विश्वकर्मा भी स्कूटी मिलने से खुश थीं और उसका कहना है कि स्कूटी मिलने से काॅलेज आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचा जा सकेगा.
कुमकुम पाटीदार का कहना है कि उन्हें तो लगने लगा था कि यह उपहार नहीं मिलेगा. लेकिन अब वह स्कूटी पाकर खुश हैं. सरकार ने लैपटाॅप देने की बात कही है, उसका इंतजार रहेगा.
राजेंद्र लोधी का कहना है कि स्कूटी उनके जीवन को और आसान बनाने में मददगार होगी.
–
एसएनपी/एबीएम