हमीरपुर, 5 फरवरी . हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हमीरपुर के सर्किट हाउस से नशा मुक्ति अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस रैली में हजारों की संख्या में छात्रों और युवाओं ने भाग लिया और नशे से दूर रहने का संदेश दिया. रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाना और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना था.
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में नशे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है.
उन्होंने बताया कि नशे से हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए राज्यभर में इस तरह की रैलियों और अभियानों का आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल ने नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन में मीडिया की भूमिका को भी सराहा और कहा कि मीडिया ने इस अभियान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अब हर वर्ग से नशे के खिलाफ आवाज उठने लगी है.
राज्यपाल ने तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया है और इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकता है.
राज्यपाल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस अभियान को हिमाचल प्रदेश में चलाने का कार्य सौंपा था और उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में यह अभियान सफल होगा.
इस रैली में हमीरपुर के उपमंडल अधिकारी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, एडीएम राहुल चौहान और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. रैली में छात्रों और युवाओं ने नशे के खिलाफ अपने संदेश को प्रभावी ढंग से फैलाया.
–
एसएचके/