मुंबई, 5 फरवरी . अभिनेत्री-फिल्मकार और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत अब एक कैफे की भी मालकिन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कैफे का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है. अभिनेत्री ने अपने कैफे का नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ रखा है.
कंगना सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ की झलक दिखाई. कंगना ने ‘द माउंटेन स्टोरी’ को हिमाचली टच दिया.
वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “बचपन का सपना साकार हुआ, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ यह एक प्रेम कहानी है. ‘द माउंटेन स्टोरी’ 14 फरवरी को खुलेगा.”
कंगना ने कहा, “यह मेरे जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है, यह मेरा ही विस्तार है, कुछ ऐसा जो ना केवल मेरे दिल के करीब है, बल्कि मेरी जड़ों के भी करीब है और मुझे ‘द माउंटेन स्टोरी’ के जरिए इसका अनुभव मिलने का अवसर मिला, जिसे पाकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं.”
कंगना से पहले अन्य कई हस्तियां रेस्टोरेंट, कैफे और होटल खोल चुकी हैं. इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सनी लियोन, धर्मेंद्र, आशा भोसले और बॉबी देओल समेत अन्य हस्तियों के नाम शामिल हैं.
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह बायोग्राफिकल-ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जिसकी सह-निर्माता-निर्देशक खुद कंगना हैं. 70 के दशक में भारत में लगी इमरजेंसी पर बनी फिल्म की पटकथा रितेश शाह ने तैयार की है. फिल्म में रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारतीय लोकतंत्र के सबसे चर्चित अध्यायों में से एक को मनोरंजक अंदाज में पेश करती है.
इससे पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर अपकमिंग फिल्म की जानकारी दी थी. फिल्म में उनके साथ आर माधवन भी अहम भूमिका में हैं. अभिनेत्री माधवन के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में काम कर चुकी हैं.
अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, “फिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं है.”
–
एमटी/