उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक को जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली, 4 फरवरी . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के बजट सत्र के दौरान भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक को उनके जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने उनकी उपलब्धियों के बारे में भी बताया.

जगदीप धनखड़ ने फांगनोन कोन्याक को बधाई देते हुए कहा, “वह सामाजिक न्याय और लोक कल्याण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता वाली एक होनहार राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. एस. फांगनोन कोन्याक अप्रैल 2022 से इस सदन की सदस्य हैं और वर्तमान में अपना पहला कार्यकाल पूरा कर रही हैं.”

जगदीप धनखड़ ने कहा, “इस सदन में उनका चुनाव ऐतिहासिक था. वह नागालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला बनीं. संसद के किसी भी सदन या राज्य विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली वह राज्य की दूसरी महिला हैं. उन्होंने उपाध्यक्ष के पैनल में सेवा देकर फिर से इतिहास रच दिया, यह सम्मान पाने वाली वह नागालैंड की पहली महिला बनीं. सामुदायिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है.”

उन्होंने आगे कहा, “फांगनोन कोन्याक ने नागालैंड के कई गांवों में बड़ी संख्या में स्कूल ड्रॉपआउट को दाखिला दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके प्रयासों ने उनके उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में मदद की है और एचआईवी रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने में उनके प्रयासों ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.”

बता दें कि भाजपा की राज्यसभा सांसद एस. फांगनोन कोन्याक पिछले दिनों उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था.

इससे पहले उन्होंने साल 2023 में राज्यसभा की अध्यक्षता की थी. उन्होंने 17 जुलाई, 2023 को उपाध्यक्षों के पैनल में नागालैंड से नियुक्त होने वाली पहली महिला सदस्य बनकर इतिहास रचा था.

एफएम/एएस