कैंसर पीड़ित नारायण यदु की मुश्किलें आयुष्मान भारत योजना ने कर दी आसान, मिल रहा मुफ्त इलाज

बलौदाबाजार, 4 फरवरी . छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के रहने वाले नारायण यदु, जोकि रायपुर के भीमराव अंबेडकर मेकाहारा अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर का इलाज करा रहे हैं, को इस योजना का लाभ मिला है. इस योजना से उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो रही हैं, जिनकी कीमत वह खुद वहन नहीं कर सकते थे.

उन्हें कुछ समय पहले कैंसर का पता चला था और इलाज के लिए बड़े खर्च का सामना करना पड़ा था, लेकिन आयुष्मान भारत योजना ने उनकी मुश्किलें आसान कर दीं.

मरीज नारायण यदु के साथ आए उनके पड़ोसी नवीन शेष ने से बात करते हुए कहा कि मैं बलौदाबाजार जिले में शिकारी गांव का रहने वाला हूं. नारायण यदु गांव का मेरा पड़ोसी है. इसके इलाज के लिए मैं यहां आया हूं. यहां उसका इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हो रहा है. अभी तक उसे एक रुपए भी खर्च नहीं करने पड़े हैं. यहां तक कि दवाइयां भी मुफ्त में दी जा रही हैं. इसे मुंह का कैंसर है, जिसका ऑपरेशन भी हुआ है. इसके ऑपरेशन में एक रुपए का खर्च नहीं आया. अब इसकी सिकाई और कीमो चल रहा है. इसका लाभ भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिल रहा है.

यह वास्तव में लोगों के लिए प्राणदायिनी योजना है. कैंसर जैसे महंगे इलाज जो सामान्य तौर पर छोटे शहरों में नहीं होते थे, लोगों को सीधा मुंबई और बड़े शहरों में जाना पड़ता था. वह छोटे-छोटे शहरों में इसके माध्यम से हो रहे हैं. आज प्राइवेट कैंसर अस्पताल भी खुल गए हैं. वहां पर भी सभी का इलाज योजना का लाभ देकर किया जा रहा है. 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है, जो सराहनीय कदम है.

नवीन शेष ने आगे कहा कि अगर ईमानदारी से बात करें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए वास्तव में काम कर रहे हैं. गांव में गरीबों के लिए पक्के मकान बन रहे हैं. वहीं नल जल योजना का आम जनता को लाभ मिल रहा है. आज नलों में पानी आ रहा है. गांव में महिलाओं को गर्मियों में पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन समस्याओं से इस सरकार ने निजात दिलाने का काम किया है. मोदी सरकार ने गरीबों के लिए तमाम काम किए हैं, लेकिन आयुष्मान योजना वास्तव में प्राणदायिनी योजना है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अभिनंदन के अधिकारी हैं. कैंसर को लेकर सभी जिलों में सिकाई केंद्र खुल जाएंगे. ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को कहीं शहर में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. छोटे शहरों में जिला स्तर पर सिकाई और कीमो की सुविधा होगी. जिसका लाभ पीड़ित व्यक्ति को निश्चित तौर पर मिलेगा.

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जिसे गरीब और कमजोर वर्गों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से लागू किया गया है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त इलाज और दवाइयों की सुविधा प्रदान करती है.

एकेएस/एएस