यह डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल धोखे की सरकार, ओडिशा के लोगों को बजट में मिला धोखा : सस्मित पात्रा

नई दिल्ली, 3 फरवरी . बीजू जनता दल के नेता और राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने आम बजट में ओडिशा को कुछ खास सौगातें नहीं मिलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस बजट में ओडिशा को कुछ भी नहीं मिला है, बल्कि इस बजट में बिहार को मालामाल किया गया है. साथ ही अन्य राज्यों को भी सौगातें मिलीं, लेकिन ओडिशा की उपेक्षा की गई. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल धोखे की सरकार है. ओडिशा के लोगों को बजट में धोखा मिला है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “सोमवार को ओड‍िशा के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव ने अपने विचार व्यक्त किए. उनकी बातों से एक बात स्पष्ट है कि ओड‍िशा को कुछ खास नहीं मिला है. हमारा एक सवाल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से है कि वह कहते हैं कि ओड‍िशा को बहुत कुछ मिला है. हमारा सवाल है कि ऐसा कौन सा विषय है, जो ओड‍िशा को मिला और दूसरे राज्यों को नहीं? जो केरल को मिला है, वही ओड‍िशा को मिला है, जो पश्चिम बंगाल को मिला है, वही ओड‍िशा को मिला है, इसका मतलब है कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां जो मिला, वही ओड‍िशा को भी मिला है. ओड‍िशा को ‘डबल इंजन की सरकार’ का फायदा नहीं मिला है. तो यह कहना कि ओड‍िशा को बहुत कुछ मिला है, सही नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, “इस बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला है, हम सबने देखा है. कोसी नदी पर नहर का विस्तार, नया हवाई अड्डा, मखाना बोर्ड, असम को उर्वरक कारखाना, लेकिन ओड‍िशा को कुछ नहीं मिला. यही वास्तविकता है. ओडिशा को निराशा मिली है. हमारा सवाल अश्विनी वैष्णव से है कि हम बार-बार कहते आए हैं और हमारे नेता नवीन पटनायक भी कहते रहे हैं कि ओड‍िशा में तीन रेलवे डिवीजन की बजाय और एक डिवीजन बनाया जाए. ओड‍िशा हर साल रेलवे को 20 से 25 हजार करोड़ रुपये का राजस्व देता है.”

उन्होंने कहा, “आप कहते हैं कि 10 हजार करोड़ दे रहे हैं, लेकिन उसके आधे से भी कम खर्च होता है. आप बताइए, इसमें ओड‍िशा को क्या मिला? तो यह डबल इंजन की सरकार नहीं, बल्कि डबल धोखे की सरकार है और ओड‍िशा के लोगों के साथ धोखा हुआ है. जो वादे किए गए थे कि सरकार में आने पर ओड‍िशा को विशेष श्रेणी का दर्जा मिलेगा, आज आप चुप हैं.”

उन्होंने कहा, “हम आपको 2014 का मेनिफेस्टो याद दिलाना चाहते हैं, जहां आपने कहा था कि डबल इंजन की सरकार बनने पर विशेष श्रेणी का दर्जा मिलेगा. हमारे नेता नवीन पटनायक ने बार-बार कहा, लेकिन आपने नहीं सुना. आपकी आज की चुप्पी विशेष श्रेणी के दर्जे की अनदेखी को दर्शाती है कि इस बजट में ओड‍िशा को कुछ नहीं मिला है, सिर्फ धोखा.”

पीएसएम/