जम्मू-कश्मीर: सीएम उमर अब्दुल्ला पूर्व सैनिक के परिवार पर आतंकी हमले की निंदा की

श्रीनगर, 3 फरवरी . जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को निशाना बनाया. हमले में पूर्व सैनिक की मौत हो गई और उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गई. मुख्यमंत्री कार्यालय (जम्मू-कश्मीर) ने पूर्व सैनिक के परिवार पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.

मुख्यमंत्री कार्यालय (जम्मू-कश्मीर) ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “कुलगाम में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की हत्या से बहुत दुख हुआ. मैं उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी घायल पत्नी और बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ऐसी जघन्य हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है. इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. शांति और न्याय कायम रहे.”

बता दें कि आतंकवादियों ने सोमवार को कुलगाम के बेहीबाग गांव में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे, उनकी पत्नी और बेटी पर फायरिंग की. एक अधिकारी ने बताया, “तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वागे ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया. वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है.”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में रहने वाले पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे के घर पर हमला किया. आतंकवादी वागे, उनकी पत्नी और बेटी को गोली मारकर घने जंगलों की तरफ भाग गए. वहीं, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने मंजूर अहमद वागे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनकी पत्नी और बेटी का इलाज जारी है.

एफजेड/