कांकेर, 3 फरवरी . छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ स्थल से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक एसएलआर राइफल और नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है.
कांकेर पुलिस के अनुसार, 2 फरवरी (रविवार) को जिला कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सली विरोधी अभियान के लिए निकली थी. अभियान के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना स्थल पर वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ. मारे गए नक्सली की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.
कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने सोमवार को बताया कि रविवार (दो फरवरी) को कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ स्थल से पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ है. एक एसएलआर राइफल के अलावा अन्य सामग्री बरामद की गई है. अभी अभियान जारी है.
उन्होंने आगे बताया कि इस क्षेत्र में आगामी चुनाव के मद्देनजर कुछ नक्सलियों द्वारा घटना करने के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. शव को कांकेर लाने के बाद उसकी पहचान की जाएगी. उसके ऊपर इनाम की जानकारी भी दी जाएगी. कम से कम तीन से चार नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. उपचार के लिए वो लोग प्रयास कर रहे हैं. इसलिए सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है.
–
एफजेड/