नोएडा, 3 फरवरी . नोएडा के थाना फेस-3 की पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह गढ़ी गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक कार दिखाई दी.
जब पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का इशारा किया, तो कार सवार व्यक्ति तेजी से भागने लगे. जब पुलिस टीम ने पीछा किया, तो बदमाशों ने पर्थला की ओर सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट की तरफ भागना शुरू कर दिया. इस दौरान, जब पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया, तो कार से उतरकर उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान आजाद उर्फ अनुम बैंसला (19) के रूप में हुई है. दूसरे आरोपी हितेश उर्फ मोनू (26) को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक कार समेत अन्य सामान मिले. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है. आजाद के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें भादवि के तहत धाराएं शामिल हैं. वहीं, हितेश पर भी एक मामला दर्ज है.
दोनों बदमाश कई अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे. दोनों को पकड़ने के लिए कई टीम जुटी हुई थी. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है.
–
पीकेटी/एबीएम