एशिया में भारत रूस का प्रमुख साझेदार : रूसी सांसद

नई दिल्ली, 3 फरवरी . रूस के स्टेट ड्यूमा (रूस की संसद का निचला सदन) के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन ने भारत की यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि एशिया में भारत रूस का प्रमुख साझेदार है. भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से वोलोडिन कल देर रात भारत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय संसद के दोनों सदनों का भी दौरा किया.

उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान वोलोडिन ने कहा कि भारत और रूस के बीच विशेष संबंध हैं, जो मित्रता, संप्रभुता के सम्मान और परस्पर लाभकारी सहयोग के सिद्धांतों पर आधारित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के नेता रूस-भारत वार्ता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. वोलोडिन ने जोर देकर कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए संसद को अपनी भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कार्यकारी स्तर पर मजबूत सहयोग है और इसे संसदीय स्तर पर भी जारी रखना जरूरी है ताकि द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाया जा सके.

वोलोडिन ने यह भी कहा कि भारत एशिया में रूस के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है. उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में भारत-रूस व्यापार में पाँच गुना वृद्धि हुई है और यह लगातार बढ़ रहा है. जनवरी से नवंबर 2024 के बीच इसमें 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. उन्होंने इसे दोनों देशों और उनके नागरिकों के लिए फायदेमंद बताया.

उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि बैठक के दौरान भारत और रूस के बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि दोनों नेताओं ने संसदीय सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारत-रूस संबंध पहले से ही काफी मजबूत हैं और उन्हें बनाए रखने में सांसदों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

धनखड़ ने यह भी याद दिलाया कि पिछले सात महीनों में प्रधानमंत्री मोदी दो बार रूस का दौरा कर चुके हैं, जो दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के महत्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत और रूस वैश्विक मंचों जैसे संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, जी-20 और एससीओ में अपने रुख का तालमेल बैठाते हैं और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं.

वोलोडिन ने भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्यसभा के सदस्यों को रूस आने का निमंत्रण दिया. उनके साथ आए रूसी प्रतिनिधिमंडल में स्टेट ड्यूमा के उपसभापति अलेक्जेंडर बाबाकोव, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रूस (एलडीपीआर) के नेता लियोनिद स्लटस्की, नोवी ल्यूदी पार्टी के नेता एलेक्सी नेचायेव, आर्थिक नीति समिति के अध्यक्ष मैक्सिम टोपिलिन, कृषि समिति के अध्यक्ष व्लादिमीर काशिन और संस्कृति समिति की अध्यक्ष ओल्गा काजाकोवा शामिल थे.

पीएसएम