लखनऊ, 3 फरवरी . अयोध्या में दलित युवती की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे पर राज्य महिला आयोग की प्रतिक्रिया आई है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने इस घटना को दुखद बताया है.
बबीता चौहान ने से बातचीत में कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मुझे लगता है कि इस तरह की घटनाएं अगर होती हैं, तो बहुत अफसोस वाली बात है. मैं यही कहूंगी कि महिला आयोग की कोशिश है कि इस तरह की घटनाएं आगे न हों. उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस तरह की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगी है.”
उन्होंने आगे कहा, “आपने पिछली सरकारों में भी देखा होगा कि आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती थीं, जिनकी कोई गिनती नहीं होती थी. आज के समय में एक-दो घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ये भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं यही कहना चाहूंगी कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ विपक्ष और सत्ता पक्ष का सुर एक होना चाहिए. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.”
बबीता चौहान ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर नेता फालतू की बयानबाजी करते हैं, कोई रोकर ड्रामा करता है, तो कोई कुछ और काम करता है. मुझे लगता है कि ये सिर्फ छिछोरी राजनीति है. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगी कि उत्तर प्रदेश में कानून सख्त है और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. परिवार को भी जल्द ही न्याय मिलेगा.
पीड़ित परिवार से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. ऐसी घटनाएं आगे न हों, इसके लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि महिलाएं जागरूक रहें और इसको लेकर रूट लेवल पर भी काम किया जा रहा है.”
–
एफएम/