भाजपा की धमकियों से डरने वाली नहीं हैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 3 फरवरी . जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि भाजपा हार के डर से ‘आप’ कार्यकर्ताओं पर हमले करा रही है. भाजपा लोगों को धमकी दे रही है क‍ि वे आप को वोट न करें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख नजदीक है और आम आदमी पार्टी और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप भी चरम सीमा पर है.

सोमवार को एक वीडियो रिलीज कर मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा की गुंडागर्दी का जवाब जनता अपने वोट से देगी. बाबा साहेब ने लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाकर जनता को मालिक बनाया है. अब भाजपा जनता को धमका रही है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को धमकी दे रहे हैं. मैं भाजपा वालों को बता दूं, हम बाबा साहेब और भगत सिंह जी के चेले हैं, इनकी गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं हैं. जनता ने भाजपा को सबक सिखाने और केजरीवाल को फिर मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के गुंडे जंगपुरा विधानसभा में उन लोगों तक पहुंच रहे हैं, जो मेरा समर्थन कर रहे हैं, चुनाव प्रचार के दौरान जो लोग मेरे गले में माला पहना रहे हैं. भाजपा उन लोगों से कह रही है कि वे मेरा समर्थन क्यों कर रहे हैं. दिल्ली का चुनाव बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य का चुनाव है. जनता मन बना चुकी है कि केजरीवाल को दोबारा लाया जा रहा है. गुंडागर्दी के दम पर भाजपा यह बाजी पलट नहीं पाएगी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हाल ही में आरोप लगाया था कि उनके कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो मुख्य चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था.

आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भाजपा का कहना है कि हार के डर से आम आदमी पार्टी बौखला गई है.

डीकेएम/