नई दिल्ली, 3 फरवरी . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया था. मोदी सरकार के बजट को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने सोमवार को से खास बातचीत की. उन्होंने बजट को शानदार बताया.
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने से बातचीत में कहा, “इस बार का बजट देश के इतिहास का सबसे शानदार बजट था. मैंने पहली बार ऐसा देखा है कि जनता के हित में एक अच्छा बजट लाया गया. सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक जनता को दे दिए, जिसका इस्तेमाल वह अपने बच्चों और खुद के लाभ के लिए कर सकें. मैं इसे एक ऐतिहासिक बजट मानता हूं.”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष बजट पर टिप्पणियां करने के बजाए व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहा है. रक्षा के बाद अगर सबसे अधिक बजट किसी विभाग को मिला है तो वह ग्रामीण विकास विभाग है. दिक्कत यह है कि जिनके नेता को बजट के बारे में कुछ समझ नहीं आता है तो उनके शिष्य सिर्फ अपने नेता को ही फॉलो करेंगे. उन्हें एक बार बजट को पढ़कर देखना चाहिए.
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने अरविंद केजरीवाल को भी घेरा. उन्होंने कहा, “नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल की जमानत जब्त होने जा रही है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की जीत होगी. केजरीवाल घोटाला करने को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं और जनता के सामने उनके सारे घोटाले हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है.”
उन्होंने दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं करने के सवाल पर कहा, “दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के लोग भी आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं. मुझे लगता है कि दिल्ली वासियों का भी यह अधिकार है कि उन्हें इस योजना का लाभ मिले. भाजपा ने कहा है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो जनता को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.”
–
एफएम/एबीएम