दिल्ली सरकार ने सिर्फ घपला और घोटाला किया : संबित पात्रा

नई दिल्ली, 3 फरवरी . दिल्ली की बिजवासन सीट से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश गहलोत के समर्थन में सांसद संबित पात्रा ने जनता के बीच जाकर वोट की अपील की. इस दौरान संबित पात्रा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जगह-जगह पर जल माफिया को बैठा रखा है.

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने से खास बातचीत में कहा, “मैं पहली बार यहां आया हूं और यहां की स्थिति बहुत ही खराब है. यह बिजली के तार नहीं हैं बल्कि पानी के पाइप हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को पेरिस, वेनिस और लंदन बना देंगे. वेनिस और दिल्ली में फर्क सिर्फ इतना है कि वहां नहर नीचे बहती है और दिल्ली में ये ऊपर बह रही हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली सरकार ने 10 साल में यहां की जनता को पीने का पानी नहीं दिया है, यह जो पानी आ भी रहा है, उसका इस्तेमाल भी सिर्फ नहाने और जरूरी कामों के लिए होता है. दिल्ली सरकार ने जगह-जगह पर जल माफिया को बैठा रखा है और यह सारा पैसा दिल्ली सरकार तथा अरविंद केजरीवाल की जेब में जा रहा है. केजरीवाल ने इन लोगों को कॉन्ट्रैक्ट देकर बैठा रखा है.”

संबित पात्रा ने कहा, “मैं केजरीवाल को चैलेंज देता हूं कि वह यहां आकर बताएं कि क्या वह मुफ्त पानी देने का काम कर रहे हैं या फिर पानी का घोटाला कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने जो काम किया है, वो हमारे सिर के ऊपर ही लटका हुआ है. दिल्ली सरकार ने सिर्फ घपला और घोटाला किया है. मैं इतना ही कहूंगा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल आंख बंद करके यहां गोरखधंधा चला रहे हैं.”

एफएम/एएस