मेरी पारी से युवराज सिंह काफी खुश होंगे : अभिषेक शर्मा

मुंबई, 3 फरवरी . आईपीएल 2024 से अभिषेक शर्मा एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में उभरे हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी अब कई क्रिकेट पंडितों का ध्यान आकर्षित कर रही है. वह आक्रामक बल्लेबाज़ी तो करते हैं लेकिन उनकी पारी की सबसे ख़ास बात यह रहती है कि वह पारंपरिक क्रिकेट शॉट खेलते हैं, जहां वह रिवर्स स्वीप या स्कूप जैसे शॉट का सहारा नहीं लेते हैं. उनकी इस कला का ज़िक्र भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 के कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों ने भी ज़ोर देकर किया.

लेकिन अभिषेक के मेंटॉर युवराज सिंह की हमेशा से ही यह ख़्वाहिश थी कि अभिषेक अपनी पारी को 15-20 ओवर तक लेकर जाएं और ख़राब शॉट के चयन के कारण आउट न हों. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें टी20 में अभिषेक ऐसा करने में सफल रहे. 54 गेंदों में 135 रनों ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद अभिषेक ने कहा आज वह (युवराज सिंह) काफ़ी ख़ुश होंगे.

IPL 2024 में जब सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, तब अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी. वह पीयूष चावला की एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में मिड विकेट पर आउट हो गए थे. इस शॉट पर नाराज़ होते हुए युवराज ने ट्वीट करते हुए, अभिषेक के शॉट पर नाराज़गी जताई थी और लिखा था, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते.”

हालांकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेलने के बाद अभिषेक ने कहा, “अगर विपक्षी टीम के गेंदबाज़ 150 की गति के आस-पास गेंदबाज़ी कर रहे हैं तो आपको थोड़ा पहले से ही तैयार रहना पड़ता है. अगर आप किसी विश्व स्तरीय गेंदबाज़ को कवर्स के ऊपर से शॉट मारते हैं तो आपका आत्मविश्वास ऐसे ही बढ़ जाता है. हालांकि मैंने आदिल राशिद के ख़िलाफ़ जिस तरह के शॉट्स लगाए, उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं. शायद आज वह (युवराज सिंह) थोड़े ज़्यादा ख़ुश होंगे. वह हमेशा से चाहते हैं कि मैं 15-20 ओवरों तक बल्लेबाज़ी करूं और आज मैं ऐसा करने में सफल रहा.”

अभिषेक ने पावरप्ले के दौरान काफ़ी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. उस दौरान उन्होंने 21 गेंदों में 58 रन बनाए. इसके अलावा इस मैच में वह दूसरे सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी बने और अब उनके नाम किसी एक टी20 मैच में सबसे अधिक (किसी भारतीय खिलाड़ी के द्वारा) सिक्सर मारने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.

उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का भी ख़िताब दिया गया. उस दौरान उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है. अगर मुझे कभी ऐसा लगता है कि आज का दिन मेरा दिन होने वाला है तो मैं पहली ही गेंद से अपने शॉट्स खेलने की कोशिश करता हूं. हमारे कोच(गौतम गंभीर) और कप्तान (सूर्यकुमार यादव) ने मेरे साथ पहले दिन से ही जिस का तरह का व्यवहार किया है, वह शानदार रहा है. वह हमेशा से चाहते हैं कि मैं इसी तरह का खेल खेलूं. उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.”

अभिषेक ने इससे पहले भी इसी सीरीज़ के दौरान कोलकाता में गंभीर और सूर्यकुमार यादव के बारे में यही बात कही थी. जब मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर गंभीर से अभिषेक की पारी में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह सबसे बेहतरीन टी20 पारियों में से एक है. उन्होंने अपनी पारी में कुछ अदभुत शॉट्स लगाए. उनके बैट स्विंग को देखिए, यह विश्वसनीय था. उनमें इसी तरह की प्रतिभा है. हम इसी तरह के खिलाड़ियों का पूरी तरह से समर्थन करना चाहते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि वह ख़राब फ़ॉर्म से गुजरे, लेकिन हमें उन्हें इसी तरह से समर्थन करना चाहते हैं. मैंने इससे बेहतर टी20 पारी नहीं देखी है.”

जब इस बातचीत के दौरान अभिषेक के शॉट सिलेक्शन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जोफ़्रा आर्चर और मार्क वुड लगातार 150 की गति के आस-पास गेंदबाज़ी कर रहे थे और अभिषेक पूरे साहस के साथ पहली ही गेंद से अपने शॉट्स खेल रहे थे और यह देखना अदभुत था. हमारे ड्रेसिंग रूम में हम बस यही चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी साहसी रहें और व्यक्तिगत आकड़ों के बारे में सोचे बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाएं और आज हमें यही देखने को मिला.”

आरआर/