बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई: सीएम योगी

लखनऊ, 2 फरवरी . प्रयागराज के महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी.

सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन एवं चेतना को सशक्त करें, विश्व का कल्याण करें, यही कामना है.”

बता दें कि महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल प्लान तैयार किया गया है. सीएम योगी के सख्त निर्देश पर यह योजना बनाई गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है. इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है. सबसे खास बात ये है कि त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं, जहां वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ तैनात रहेंगे. बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

वहीं, प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर आयोजित महाकुंभ के बसंत पंचमी स्नान पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने व्यापक इंतजाम किए हैं. महाकुंभ में 2 फरवरी को शाम तक लगभग 35 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं और अब उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए 2500 रोडवेज बसें तैनात की गई हैं. खास बात यह है कि हर 15 मिनट में एक बस उपलब्ध रहेगी, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और यात्रियों को लंबा इंतजार न करना पड़े.

एफजेड/