दिल्ली में झूठ की सरकार, आप नेता जनता को कर रहे गुमराह : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 2 फरवरी . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला.

राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में झूठ की सरकार है, जो जनता से क‍िए वादे को निभाती नहीं है. केंद्र की भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें न केवल पूरा किया, बल्कि देशभर में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा सरकार हमेशा अपने वादों को वास्तविकता में बदलने में यकीन रखती है, जबकि विपक्ष सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाकर दिल्ली के विकास के कामों को गति दें.

उन्‍होंने कहा, दिल्ली की सबसे बड़ी विडंबना ये है कि पिछले 26 साल से या तो कांग्रेस की सरकार रही या फिर आप की रही. लेकिन विकास का कोई काम नहीं हुआ. चाहे आम आदमी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, आपने देखा है कि दोनों सरकारें कैसे काम करती हैं. जब आम आदमी पार्टी की बात आती है, तो आप सभी जानते हैं कि इसके नेता भ्रम पैदा करने में कितने कुशल हैं. मैं जनता से अपील करना चाहूंगा कि सुशासन और विकास के लिए भाजपा को ज‍िताएं.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में की गई जनसभा पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आभार जताया.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेरे छोटे भाई उमंग बजाज को जीत का आशीर्वाद देने आए थे. इसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

एकेएस/