नई दिल्ली, 2 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में विकासपुरी से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी महेंद्र यादव ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बाइक और कार रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने झाड़ू के समर्थन में नारे लगाए और आप प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.
इस मौके पर महेंद्र यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 5 फरवरी को चार नंबर पर झाड़ू का बटन दबाकर उन्हें चौथी बार विधायक बनाना है और अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के बुजुर्गों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने बीते 15 दिनों में कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत का फल निश्चित रूप से चुनावी नतीजों में दिखेगा और विकासपुरी से आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी.
महेंद्र यादव ने अपने काम का हवाला देते हुए कहा कि जनता को सिर्फ विकास और सेवा की राजनीति को वोट देना चाहिए. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय बड़े-बड़े नेता, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भाषण देने आ रहे हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे जनता से कट जाते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की राजनीति केवल काम पर आधारित है और विकासपुरी की जनता उनके काम पर भरोसा करती है.
उन्होंने कहा कि झाड़ू ने भाजपा को पहले भी साफ किया था और इस बार भी वही होने जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की सीटें उतनी ही आएंगी, जितनी पहली बार आई थीं, जबकि आप विकासपुरी से एक बार फिर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के जो कार्यकर्ता अभी प्रचार कर रहे हैं, वे भी 5 फरवरी को मतदान खत्म होते ही आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे, क्योंकि वे भी जानते हैं कि असली काम किसने किया है.
महेंद्र यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनका प्यार और व्यवहार चुनावी मैदान में सबको पीछे छोड़ देगा. उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन और उनकी मेहनत के बल पर विकासपुरी में आप की जीत तय है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विकास और काम की राजनीति को वोट दें और झूठे वादों से बचें.
–
पीएसएम/