बक्सर, 2 फरवरी . बिहार के बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने बच्ची की सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने हत्या के बाद शव को बोरे में छिपा कर रखा था.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली थी कि नया भोजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ पूरब टोला में एक सौतेली मां ने बेटी को जलाकर मार दिया है. इसकी सत्यता की पुष्टि होने के बाद डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
डुमरांव के एसडीपीओ ने रविवार को बताया कि पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के क्रम में पता चला कि महिला सीमा देवी ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की. इसके बाद उसने शव को एक बोरे में डालकर छिपा कर रखा था. गांव के ही एक व्यक्ति ने इस घटना को देखा था.
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर चुकी है.
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि सौतेली मां सीमा उस बच्ची से चिढ़ी रहती थी. शनिवार को उसने गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. रात में वह शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
–
एमएनपी/एकेजे