नई दिल्ली, 2 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इसी क्रम में भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन रविवार को संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की रैली में शामिल हुए और भाजपा उम्मीदवार चंदन चौधरी के लिए वोट मांगे. रैली में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है. पीएम मोदी के आने से दिल्ली के लोगों को नरक की जिंदगी से बाहर निकाला जाएगा. इन लोगों (आप) ने दिल्ली को नरक बना दिया है, अब समय आ गया है कि हम इसे बदलें.
रवि किशन ने आरोप लगाया कि दिल्ली की आप सरकार ने जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि हम 47 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं और अपनी आंखों से देखा है कि यहां का हाल क्या है. यह राजनीति के नाम पर झूठ, धोखा और भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. राजनीति एक उच्च नैतिक दायरे में होनी चाहिए, लेकिन यहां सब कुछ उल्टा हो गया है. दिल्ली की जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह भाजपा के साथ है. गरीब, मध्यमवर्गीय और हर वर्ग के लोग भाजपा के साथ हैं. आने वाले चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी.
रवि किशन ने आगे कहा कि यह भाजपा की आंधी है, जो दिल्ली के हर कोने में महसूस हो रही है. हम सब मिलकर दिल्ली को एक नया रास्ता दिखाएंगे.
बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.
–
पीएसके/