मुंबई, 2 फरवरी . ब्रेस्ट कैंसर (स्टेज 3) से जंग लड़ रहीं अभिनेत्री हिना खान और उनके खास दोस्त रॉकी जायसवाल के बीच एक खास बॉन्ड है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस से ऐसे अद्भुत व्यक्ति का नाम पूछा, जिसका जन्म फरवरी में हुआ हो.
हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “एक ऐसे अद्भुत व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे आप जानते हैं और जिसका जन्म फरवरी महीने में हुआ हो.”
उसके जवाब में, हिना खान ने नीचे लिखा, “सबसे अच्छे इंसान रॉकी आपका जन्मदिन महीना आधिकारिक तौर पर सेंट वैलेंटाइन से शुरू हो चुका है.”
रॉकी जायसवाल, हिना खान के खास दोस्त हैं, जो 14 फरवरी को 38 साल के हो जाएंगे.
इससे पहले हिना खान ने हर कदम पर साथ देने वाले अपने खास दोस्त रॉकी के लिए खूबसूरत नोट लिखा था. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हिना ने रॉकी को “ईश्वर का आशीर्वाद बताया था.”
सोशल मीडिया पर जिंदगी से जुड़े हर एक पल को प्रशंसकों के साथ शेयर करने वाली अभिनेत्री ने एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसका एक-एक शब्द उनके जिंदगी के सबसे अच्छे इंसान (रॉकी) के लिए था. भावनाओं को बयां करने के लिए हिना ने भावुक नोट के साथ 20 तस्वीरों को भी इंस्टाग्राम पर अपलोड किया.
हिना ने बताया कि रॉकी और वह अच्छे-बुरे हर हाल में एक-दूसरे के साथ रहे हैं और जीवन में आई चुनौतियों का एक साथ मिलकर मुकाबला भी किया है.
हिना ने रॉकी को “भगवान का आशीर्वाद” बताया और लिखा, “आप वास्तव में भगवान का आशीर्वाद हैं. मेरे डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी अक्सर यही कहते हैं और आज मैं भी बोलती हूं. मैं चाहती हूं कि हर महिला को जीवन में ऐसे पुरुष (रॉकी के जैसा) का आशीर्वाद मिले.
–
एमटी/