मुंबई, 2 फरवरी . अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के नए सीजन में अपनी टीम पुणे यूनाइटेड की जीत का जश्न मनाती नजर आईं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर जीत के पलों को शेयर करते हुए प्रशंसकों को झलक दिखाई.
अभिनेत्री कभी मजेदार तो कभी काम से जुड़े पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर खासा उपस्थिति दर्ज कराती हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के सेक्शन पर तस्वीरों के साथ कुछ वीडियो को भी शेयर किया, जिसमें वह फैमिली के साथ जीत के पलों का लुत्फ उठाती नजर आईं. जेनेलिया और उनके पति रितेश देशमुख टीम के सह-मालिक हैं.
पुणे यूनाइटेड ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फाइनल की एक तस्वीर शेयर की. टीम ने बड़ी जीत के पीछे टीम की मेहनत और आत्मविश्वास को श्रेय देते हुए बताया कि टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, यही काफी है. कैप्शन में लिखा, “सबसे मुश्किल और खास समय में इस टीम ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और जीत हासिल की. हर पॉइंट, हर प्रयास ने हमें यहां तक पहुंचाया. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.”
इससे पहले जेनेलिया ने अपना वजन घटाने का सफर प्रशंसकों के साथ शेयर किया था. वीडियो के साथ उन्होंने अपने ट्रेनर को धन्यवाद भी दिया था. इससे पहले अभिनेत्री ने अपनी एक कैंडिड तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह कैमरे से दूर देखती नजर आई थीं. उनके हाथ पर टैटू में तीन ‘आर’ अक्षर के साथ दिल की धड़कन दिखाई दी थी, जो उनके पति रितेश देशमुख और उनके दोनों बेटों रियान और राहिल की ओर इशारा करता है.
जेनेलिया और रितेश ने कई सालों की डेटिंग के बाद 3 फरवरी, 2012 में शादी की थी. उन्होंने मराठी रीति-रिवाजों से शादी की थी. अगले दिन चर्च में ईसाई तरीके से शादी की थी. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं, जिनका नाम उन्होंने रियान और राहिल रखा है.
जेनेलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए तैयार हैं, जिसमें आमिर खान और दर्शील सफारी अहम भूमिका में हैं. अभिनेत्री के पास तेलुगू फिल्म ‘जूनियर’ भी है.
–
एमटी/एएस