नई दिल्ली, 1 फरवरी . गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक ने केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट की सराहना की है. दोनों नेताओं ने बजट को समावेशी और जनहित में बताते हुए विभिन्न वर्गों के लिए किए गए प्रावधानों पर खुशी जताई. मुख्यमंत्री पटेल ने जहां इसे आम नागरिकों के लिए एक बड़ा उपहार बताया, वहीं भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक ने इसे ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बजट करार दिया.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों नौकरीपेशा और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए एक बड़े राहत का ऐलान किया है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स न लगाने का निर्णय लिया है, इससे लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी. इस फैसले को मुख्यमंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में लिया गया एक ऐतिहासिक कदम बताया. 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स न लगाकर केंद्र सरकार ने अपनी आय का लगभग 1 लाख करोड़ रुपये नौकरीपेशा और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए समर्पित किया है. यह निर्णय आम नागरिकों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा और वह अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सकेंगे.
भाजपा नेता उज्ज्वल दीपक ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने धर्म, जाति-पात को पीछे छोड़ते हुए इस देश को चार मुख्य वर्गों में विभाजित किया है, नारी, युवा, किसान और गरीब. इन चार वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. इस बजट में इन चारों वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है. स्टार्टअप पर फोकस किया गया है, एमएसएमई पर भी ध्यान दिया गया है और उद्योगों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं.
उन्होंने कहा कि किसान, नारी, गरीब और युवा वर्ग के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं. यह एक समावेशी बजट है, जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा कहा है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐतिहासिक बजट पेश किया है. उन्होंने आगे कहा कि आयकर की सीमा सात लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की उम्मीद थी, पर यह सीमा अब बढ़कर 12 लाख हो गई है. इससे पूरा देश खुशी से झूम उठा है.
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट में केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
–
पीएसके/