हमीरपुर: संजय निषाद ने केंद्रीय बजट का समर्थन किया, महाकुंभ में हुई भगदड़ को बताया दुखद

हमीरपुर, 1 फरवरी . संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद शनिवार को यूपी के हमीरपुर पहुंचे. यहां पर संजय निषाद मीडिया से बातचीत कर महाकुंभ में भगदड़ की घटना और केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर बयान दिया है.

संजय निषाद ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि भगदड़ की जांच कराई जा रही है. जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री मामले पर निगाहें बनाए हुए हैं.

वीआईपी कल्चर की वजह से भगदड़ पर संजय निषाद ने कहा कि वीआईपी लोकतंत्र के एक अंग हैं. उनको सुरक्षा देना सरकार का काम है. ऐसा नहीं है कि वीआईपी कल्चर के कारण महाकुंभ में घटना हुई है. घटना बहुत दुखद है.

केंद्रीय बजट 2025-26 पर संजय निषाद ने कहा कि मैं बजट का समर्थन करता हूं. क्योंकि देश को कानून से चलाने के लिए राजपत्र और बजट दोनों ही जरूरी हैं. अगर देश को सुरक्षित करने, न्यायपालिका को मजबूत करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नीतियां और कानून बनते हैं, तो उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए बजट जरूरी है. भारत विश्व गुरु बनने के लिए आगे बढ़ रहा है.

बता दें कि वित्त मंत्री के द्वारा बजट में नई इनकम टैक्स रिजीम के तहत आयकर छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है. वहीं, अगर वेतन पाने वाले लोगों को मिलने वाली 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन छूट को मिला दिया जाए तो अब 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.

नई टैक्स रिजीम के तहत 0-4 लाख रुपये की आय पर टैक्स शून्य होगा. वहीं, 4-8 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत, 8-12 लाख रुपये की आय पर 10 प्रतिशत, 12-16 लाख रुपये की आय पर 15 प्रतिशत, 16-20 लाख रुपये की आय पर 20 प्रतिशत, 20-24 लाख रुपये की आय पर 25 प्रतिशत और 24 लाख से अधिक की आय पर टैक्स की दर 30 प्रतिशत होगी.

एफजेड/