बजट से मिडिल क्लास परिवारों में खुशी की लहर : अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली, 1 फरवरी . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट संसद में पेश किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बजट को मध्यम वर्ग के लिए उपहार बताया है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा, “मैं इस वर्ष के बजट में मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ा उपहार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहता हूं. 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जो एक बड़ी राहत है. मिडिल क्लास परिवारों में खुशी की लहर है. इससे न सिर्फ बचत में वृद्धि होगी, बल्कि परिवारों के लिए बेहतर सुविधाओं और घर खरीदने में भी आसानी होगी.”

उन्होंने कहा कि इस बजट में वित्त मंत्री ने देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है. किसान भाइयों के लिए भी इस बजट में कई राहतें और सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने का प्रावधान किया गया है, ताकि देश में बेरोजगारी की समस्या हल की जा सके.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बजट में न्यूक्लियर मिशन की घोषणा वास्तव में एक क्रांतिकारी निर्णय है. यह कुछ ऐसा है, जिसकी पिछले कई वर्षों से किसी ने कल्पना नहीं की थी. जिस तरह चार-पांच साल पहले पीएम मोदी ने स्पेस फोरम की स्थापना कर और निजी-सार्वजनिक भागीदारी की अनुमति देकर साहसिक और क्रांतिकारी फैसला लिया था, उसी तरह परमाणु ऊर्जा अधिनियम में संशोधन करके और निजी क्षेत्र को शामिल करके 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का लक्ष्य रखा गया है. बजट से विश्व को यह भी संदेश दिया गया है कि वह जमाना गया जब हम उनसे सीख लेते थे. अब हम हर क्षेत्र में अगुवाई करने में सक्षम हैं.

उन्होंने कहा कि छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर के अनुसंधान के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है. ये कुछ ऐसे निर्णय हैं, जिनके बारे में धीरे-धीरे चर्चा होगी. मध्यम वर्ग के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. वहीं, किसानों का भी सरकार ने बजट में ख्याल रखा है. कुल मिलाकर यह बजट संवेदनशील और दूरदर्शी बजट है.

एकेएस/एकेजे