मुंबई, 1 फरवरी . अभिनेता-राजनेता मनोज तिवारी शनिवार को 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता ने भोजपुरी जगत के सितारों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया. अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तिवारी केक काटते नजर आए.
सोशल मीडिया पर एक्टिव दिनेश लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए “कैप्टन” मनोज तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं ‘कैप्टन’ मनोज तिवारी भइया. जुग-जुग जिया भइया.”
शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता केक काटते नजर आए. उनके पास दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल समेत अन्य कलाकार खड़े नजर आए. दिनेश लाल ने वीडियो को शेयर करते हुए उसके साथ ‘वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ के गाने ‘ए राजा जी एकरे त रहल जरुरत’ गाने को भी शामिल किया. गाने को मनोज तिवारी ने गाया है.
वहीं, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मनोज तिवारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपने जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई. वीडियो में मनोज तिवारी अपनी दोनों बेटियों के साथ केक काटते नजर आए. वीडियो में उनके बच्चे “हैप्पी बर्थडे” गाते नजर आए.
बता दें, मनोज तिवारी सफल गायक-अभिनेता के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. गायकी और अभिनय के साथ ही तिवारी राजनीतिक जगत में भी सफल हैं. तिवारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अभिनय की शुरुआत ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ फिल्म से की थी. फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. उनकी पहली फिल्म ही सफल हो गई थी और वह दर्शकों के बीच पहली फिल्म से ही छा गए थे.
इसके बाद उन्होंने ‘हमके माफी देइ द’, ‘दरोगा बाबू आई लव यू’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘कब अइबू अंगनवा हमार’, ‘ए भौजी के सिस्टर’ समेत एक से बढ़कर एक सफल फिल्में कीं.
मनोज तिवारी राजनीति में सक्रिय हैं. वह भाजपा से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद हैं.
–
एमटी/एएस