पन्ना, 30 जनवरी . मध्य प्रदेश के पन्ना में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरने से कई मजदूर दब गए. इस घटना में कुछ लोगों की मौत और कइयों के घायल होने की खबर है. लेकिन प्रशासनिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. यह घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पगरा में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में हुई. घटना स्थल पर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. इस घटना पर राजनीतिक दलों की ओर से भी प्रतिक्रिया आने लगी है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता उमंग सिंह सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से हुए हादसे में कई लोगों के मरने की सूचना हृदय विदारक है. इस घटना में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सरकार द्वारा घटना में मृत और घायलों के आंकड़ों की सही जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हुई है. मोहन सरकार को इस घटना की शीघ्र जांच कराकर घटना के पीछे के कारणों का पता लगाना चाहिए एवं इस घटना में सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाना चाहिए.”
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पन्ना जिले में जेके सीमेंट प्लांट में हुए हादसे में अनेक मजदूरों की मौत होने का समाचार दुखद है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं मृतकों के साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. इस मामले की निष्पक्ष जांच कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फैक्ट्री में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं ? हादसे के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
इस घटना पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना में जेके सीमेंट फैक्ट्री के अंदर एक हादसा हुआ है. मुझे इसकी जानकारी मिली है और मैंने तुरंत पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है. मैंने निर्देश दिया है कि राहत कार्य जल्द से जल्द किया जाए और हमारे घायल मजदूरों के उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाए.
–
डीकेएम/