महाकुंभ भगदड़: डीसी मोहम्मद रोशन ने कहा, आज देर शाम बेलगावी पहुंचेंगे चारों मृतकों के शव

बेलगावी, 30 जनवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में कर्नाटक के बेलगावी के भी चार लोगों की मौत हुई है. सभी चारों मृतकों के शव गुरुवार शाम को बेलगावी पहुंचेगे.

बेलगावी जिला आयुक्त (डीसी) मोहम्मद रोशन ने गुरुवार को बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में बेलगावी के चार लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक भवन के माध्यम से पोस्टमार्टम की तैयारी कर ली गई है. दिल्ली से फ्लाइट से शाम लगभग 5.45 बजे तक मृतकों के शव बेलगावी पहुंच जाएंगे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मामले के संबंध में फोन किया है. जिला प्रशासन मृतकों के शवों को रिसीव करेगा. मृतकों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे के बारे में भी उन्हें जानकारी मिली है. आज कैबिनेट की बैठक में मुआवजे की घोषणा की जा सकती है.

डीसी ने जानकारी दी है कि समय की कमी के कारण दिल्ली में पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा. चारों शवों का पोस्टमार्टम दिल्ली में होना था, जिसे रद्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम बेलगावी में ही होगा. हम पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रहे हैं.

बता दें कि प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ मेले में भगदड़ की दुखद घटना में कर्नाटक के चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, जिसमें एक मां और बेटी भी शामिल हैं. इस घटना में 30 लोगों की जान चली गई है.

चारों मृतक कर्नाटक के बेलगावी जिले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान मेघा दीपक हट्टावर्थ (24), उनकी मां ज्योति दीपक हट्टावर्थ (44), अरुण कोरपड़े (61) और महादेव हनमंत बावनुर (48) के रूप में हुई है.

बेलगावी जिला आयुक्त (डीसी) मोहम्मद रोशन ने रिपोर्टों की पुष्टि करते हुए बुधवार को कहा था कि उनके अचानक निधन से उनके परिवारों को भारी दुख पहुंचा है. वे अब अपने प्रियजनों के पार्थिव शरीर को उनके मूल स्थानों पर अंतिम संस्कार के लिए वापस लाने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांग रहे हैं.

एफजेड/