कल्याण, 29 जनवरी . भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में घुसपैठ का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है और दो राजनीतिक नेता तथा दो उग्रवादी संगठन उसे समर्थन दे रहे हैं.
किरीट सोमैया ने दावा किया कि महाराष्ट्र में दो लाख बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को भारतीय बनाने की साजिश रची गई है. कल्याण तालुका में 1,250 बांग्लादेशी रोहिंग्याओं ने विभिन्न दस्तावेजों के लिए आवेदन जमा किए हैं.
राज्य में बांग्लादेशी रोहिंग्या का मुद्दा उठाते हुए भाजपा नेता ने बुधवार को कल्याण के तहसीलदार सचिन सेजल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कल्याण तालुका में 1,250 बांग्लादेशी रोहिंग्याओं ने विभिन्न दस्तावेजों के लिए आवेदन जमा किए हैं.
सोमैया ने बताया कि इसकी योजना लगभग छह महीने पहले बनाई गई थी और कल्याण तालुका में लगभग 1,250 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
सोमैया ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को निवेदन भेजा है कि जिस तरह पासपोर्ट सत्यापन के लिए एक स्वतंत्र पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की जाती है, उसी तर्ज पर पिछले वर्ष के जन्म प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाए.
साथ ही सोमैया ने आरोप लगाया कि इन सभी साजिशों के पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है.
सोमैया ने यह भी बताया कि मालेगांव एपीएमसी के नाम का इस्तेमाल करके 193 करोड़ रुपये निकाले गए और 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इन ‘घुसपैठियों’ के दस्तावेज तैयार करने के लिए किया गया है. इन सभी मामलों की जांच एटीएस द्वारा शुरू की जा रही है और प्रशासनिक संलिप्तता के मामले में मालेगांव के दो तहसीलदारों को निलंबित कर दिया गया है. इन सभी तहसीलदारों को सभी आवेदनों की दोबारा जांच करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इन दो लाख ‘घुसपैठियों’ के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई का अनुरोध किया है.
–
एकेएस/एकेजे