मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत की जगह जेल में है : मुकेश नायक

भोपाल, 29 जनवरी . मध्य प्रदेश में भाजपा पर कांग्रेस के हमलों का दौर जारी है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बुधवार को कहा कि मोहन यादव सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत के इतने पाप हो गए हैं कि उसकी उचित जगह जेल में है.

मुकेश नायक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में परिवहन घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा की 41 दिन बाद गिरफ्तारी होती है. वह लोकायुक्त की रिमांड पर है. कई माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि वह 23 जनवरी को दुबई से भारत आ गया था. फिर किसके संरक्षण में यहां रहा यह जांच का विषय है.

कांग्रेस नेता ने कहा है कि जिस अवधि में सौरभ शर्मा ने गड़बड़ियां की उस दौर में गोविंद सिंह राजपूत और भूपेन्द्र सिंह परिवहन मंत्री रहे. इतना ही नहीं इस अवधि में जितने परिवहन आयुक्त रहे, सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए. जहां तक सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी की बात है, वह पूरी तरह आयोजित है. इसमें जांच एजेंसियों की भूमिका भी संदिग्ध है.

नायक ने कहा कि मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत के इतने पाप हो गए हैं कि इनके लिए जेल ही उचित स्थान है. मंत्री राजपूत का पूर्व का एक प्रकरण है जिसमें वर्ष 2016 को मानसिंह पटेल नामक एक व्यक्ति गायब हो गया. उसके पुत्र सीताराम उर्फ महेश ने रिपोर्ट लिखाई कि गोविंद राजपूत सात-आठ लोगों के साथ उनके पिता को उठाकर ले गए, उनका अपहरण कर लिया. यह रिपोर्ट सागर के सिविल लाइन थाने में नामजद दर्ज कराई थी. गोविंद राजपूत ने सत्ता का उपयोग करते हुए उस नामजद रिपोर्ट को अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करवा दी.

नायक ने आरोप लगाया कि जब लोग सुप्रीम कोर्ट गए तो वहां से एसआईटी का गठन कर जांच के आदेश दिए गए. अपहरण के 37 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट में मान सिंह पटेल के नाम से फर्जी एफिडेविट दाखिल करवाया गया कि वह इस मुकदमे को वापस लेना चाहता है, जबकि वह लापता था.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह न्यायालय को भी भ्रमित किया गया. यही तो जालसाजी है कि जो व्यक्ति है ही नहीं, उिसकी तरफ से एफिडेविट दिया गया. अगर वह व्यक्ति है तो नौ साल से कहां है. उसके बेटे ने एफआईआर कराई है.

एसएनपी/एकेजे