मुजफ्फरनगर, 28 जनवरी . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अग्रसेन विहार में मंगलवार देर शाम चार-पांच युवकों ने गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके को दहला दिया. इस गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी. इनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में उपचार जारी है.
मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जो मेरठ का निवासी था. घायल युवक का नाम अनुज है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ नई मंडी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शी अंकित गौड़ ने बताया कि यहां पूरे दिन शराबियों का अड्डा लगा रहता है. आज शाम के समय गोली चली और हमने देखा कि वह एक-दूसरे के पीछे गोली चलाते हुए और गालियां देते हुए भाग गए, सात-आठ लोग होंगे. यहां पर पुलिस की कोई पेट्रोलिंग नहीं होती, जिससे ऐसी घटना हुई.
मुजफ्फरनगर न्यू मंडी की सीओ रूपाली राव ने कहा कि अग्रसेन बिहार में गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और पाया कि दो लोगों को गोली लगी है. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर तीन टीमों का गठन किया गया है, जो स्थानीय खुफिया जानकारी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों और आरोपियों की पहचान और सत्यापन कर रही हैं. जिन दो लोगों को गोली लगी थी, उनमें से एक की मृत्यु हो गई है और दूसरा अभी उपचाराधीन है. जैसे ही वह ठीक हो जाएगा, उसे बयान देने के लिए बुलाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी.
उन्होंने कहा कि मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना का कारण क्या था. जो लोग कैमरों में दिखाई दिए हैं, उनका भी सत्यापन किया जा रहा है. मृतक का नाम विशाल है और वह मेरठ का रहने वाला है.
–
पीएसके/एकेजे