हरियाणा में यमुना का पानी स्वच्छ, केजरीवाल के दावे में दम नहीं : चौधरी धर्मबीर सिंह

भिवानी, 28 जनवरी . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर भाजपा नेता उनकी चौतरफा आलोचना कर रहे हैं.

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को कहा, “हम पाइपलाइन के जरिए पानी की आपूर्ति करते हैं. यमुना का असली पानी उपलब्ध नहीं है. हम हरियाणा में पानी की कमी के समय भी पानी देते हैं, जबकि पंजाब हमें पानी नहीं देता जहां उनकी सरकार सत्ता में है. इसके बाद भी हम अपने हिस्से से दिल्ली को करीब 400 क्यूसेक पानी देते रहते हैं. मेरे क्षेत्र में पानी की भारी कमी है, न सिर्फ पीने के लिए, बल्कि सिंचाई के लिए भी है. इस नदी से हम अपने प्रदेश के लोगों को भी पानी पिलाते हैं. वहां से तो शिकायत नहीं आती है, लेकिन केजरीवाल शिकायत कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि दिल्ली शिक्षा का हब है, लेकिन मां-बाप डरते हैं कि वहां का पानी पीकर उनके बच्चे बीमार पड़ जाएंगे. मेरा मानना है कि दिल्ली सरकार को आरोप लगाने की बजाय स्थिति सुधारनी चाहिए. पिछले कुछ समय से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ऐसा बयान दे रहे हैं, जिससे हरियाणा के लोग निराश हैं. हरियाणा का पानी पीने के लायक है, कोई भी टेस्ट कर सकता है. केजरीवाल ने जो वादा किया था कि साफ पानी देंगे, यमुना साफ करेंगे, वे सभी वादे फेल साबित हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिकों को पीने के पानी की आपूर्ति हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होती है, और यमुना नदी के जरिए हरियाणा से दिल्ली को पानी आता है. लेकिन भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है, जिसके कारण पानी की गुणवत्ता पर असर पड़ा है.

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि इस पानी में ऐसा जहरीला तत्व मिलाया गया है, जिसे जल उपचार संयंत्र भी साफ नहीं कर सकते हैं. इसके परिणामस्वरूप दिल्ली के एक-तिहाई हिस्से में पानी की कमी हो गई है. हालांकि, जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया है.

एकेएस/एकेजे