‘विश्वास और श्रद्धा का मजाक उड़ाना अपमानजनक’, खड़गे के बयान पर भड़के कर्नाटक भाजपा एमएलसी

बेंगलुरु, 28 जनवरी . महाकुंभ स्नान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए विवादित बयान की कर्नाटक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) केशव प्रसाद ने आलोचना की है. भाजपा नेता ने से बात करते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष द्वारा देश की जनता के विश्वास और श्रद्धा का मजाक उड़ाना किस हक से सही है? यह अपमानजनक है और मैं इस पर पूरी तरह से विरोध व्यक्त करता हूं.

केशव प्रसाद ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, और उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. यह महाकुंभ 144 वर्षों में एक बार होता है. दुनिया भर से लोग इस पवित्र संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं और यह शुभ संगम ग्रहों की स्थिति के अनुसार निर्धारित होता है. लोगों का इसमें अपना विश्वास है.”

उन्होंने कहा, “जब हिंदू इस संगम को लेकर इतना आदर रखते हैं, तो किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी को इसकी आलोचना करने का अधिकार नहीं है. और जब इस कुंभ ने रोजगार भी उत्पन्न किया है, तो यह उत्तर प्रदेश सरकार के लिए लगभग दो से चार लाख करोड़ रुपये की आय भी उत्पन्न कर चुका है. साथ ही, देश और पूरी दुनिया में एयरलाइंस और पर्यटन उद्योग भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं.”

उन्होंने अंत में कहा, “भारत की गरीबी भी घट रही है. ऐसे समय में एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष द्वारा भारतीय जनता के विश्वास और श्रद्धा का मजाक उड़ाना किस हक से सही है? यह अपमानजनक है और मैं इस पर पूरी तरह से विरोध व्यक्त करता हूं.”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं के महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, “अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? क्या आपको खाना मिलता है?”

पीएसएम/एकेजे