रांची में फिटजी के दोनों सेंटरों पर लटके ताले, छात्रों से फीस के एवज में वसूले थे करोड़ों रुपए

रांची, 28 जनवरी . आईआईटी जेईई सहित इंजीनियरिंग की अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट ‘फिटजी’ के रांची स्थित दोनों सेंटरों पर ताला लग जाने से एक हजार से भी ज्यादा छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं. इन दोनों सेंटरों पर एडमिशन और कोचिंग फीस के एवज में छात्रों से करोड़ों रुपए वसूले गए हैं.

सेंटरों पर ताला लगने के पहले छात्रों को कोई नोटिस नहीं दिया गया. दो दिन पहले देर शाम अचानक व्हाट्सएप पर अपरिहार्य कारणों से कक्षाएं स्थगित करने की सूचना भेज दी गई. मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक लालपुर और डोरंडा स्थित सेंटर पर पूछताछ करने पहुंचे, लेकिन वहां सुरक्षा गार्ड के सिवा कोई नहीं मिला.

अभिभावकों ने बताया कि जिस वक्त आईआईटी जेईई की परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है, उस वक्त अचानक से सेंटर पर ताला लटक जाने से हमारे बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. आगे की तैयारी कैसे होगी और बीच सेशन में छात्र कहां जाएंगे? इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है.

लालपुर स्थित सेंटर पर शनिवार को पहुंचे मानस कुमार ने को बताया कि उनके परिवार और रिश्ते के कुछ बच्चे यहां पढ़ रहे थे. फिटजी संस्थान ने नामांकन और फीस लेते हुए छात्रों और अभिभावकों से जो कमिटमेंट किया था, उसे उन्हें जरूर पूरा करना चाहिए था. अगर उन्हें संस्थान को बंद करना था तो अगले सेशन के लिए एडमिशन नहीं लेना चाहिए था, लेकिन कई छात्रों से एडवांस के रूप में बड़ी राशि ली गई है.

बताया जा रहा है कि फिटजी के दोनों सेंटरों पर पढ़ाने वाले शिक्षकों को पिछले कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था. इस बीच मंगलवार को कई शिक्षकों के रांची में क्लब रोड स्थित एक बड़े कोचिंग संस्थान में ज्वाइन करने की खबर है.

एसएनसी/एबीएम