बदरुद्दीन अजमल का दिल्ली में ‘आप’ को समर्थन का ऐलान, बोले- ‘धर्मनिरपेक्ष वोटों का न हो बंटवारा’

नई दिल्ली, 28 जनवरी . ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की मंगलवार को अपील की.

अजमल ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “देश की हालत बहुत खराब है, ऐसे में धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए. अपना सारा वोट आम आदमी पार्टी को दें और केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का एक और मौका दें. उन्होंने 10 साल के दौरान दिल्ली में तमाम विकास के काम किए हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता से गुजारिश है कि उन्हें सेवा करने का एक और मौक दें.”

पूर्व सांसद अजमल के बयान पर भाजपा नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि वह धर्म के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एआईयूडीएफ नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि दिल्ली की जनता को धर्मनिरपेक्ष आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए. मैं देश और दिल्ली की जनता को बताना चाहता हूं कि मौलाना बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ को बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने वाली पार्टी माना जाता है. ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आ चुकी है. धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वालों लोगों को दिल्ली की जनता सबक सिखाने जा रही है.

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा समेत तमाम क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इनके अलावा 1.261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. इनमें युवा मतदाता 25.89 लाख हैं जबकि पहली बार वोट देने के लिए पात्र मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सौ साल से ऊपर की उम्र के मतदाताओं की संख्या 830 है.

एकेएस/एकेजे