नगर निकाय चुनावों में भी प्रचंड मतों से होगी भाजपा की जीत : विष्णु देव साय

रायपुर, 28 जनवरी . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तरह नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा की प्रचंड जीत होगी.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज रायपुर नगर निगम महापौर चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे से सौजन्य मुलाकात हुई. उन्हें चुनाव में विजय हेतु अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी. छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया था. निश्चित ही इस बार रायपुर नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों में भी प्रचंड मतों से भाजपा की जीत होगी.”

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, “लोकतंत्र के लिए शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं. हम 70 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल कर रहे हैं, और मैं उन्हें बधाई देता हूं. मीनल को नगर निगम में लंबा अनुभव है और वह एक प्रमुख नेता रही हैं. यह अनुभव निश्चित रूप से लाभकारी होगा. हम इन चुनावों में सफलता हासिल करेंगे.”

रायपुर नगर निगम सीट से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा, “नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी शहर के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, सड़कों का रखरखाव करना और उचित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है. लोग इन सेवाओं के लिए टैक्स देते हैं और मेरी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करनी होगी कि उन्हें उनका वाजिब अधिकार मिले. एक महिला के तौर पर मुझे मौका मिला है तो यकीनन महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. मैं प्रयास करूंगी कि हम महिलाओं में रोजगार के अवसर को बढ़ाएं जिससे सभी महिलाएं अच्छे से अपना जीवन यापन करें. अंतिम से अंतिम पंक्ति तक पहुंचने का मेरा प्रयास रहेगा. मेरा प्रयास रहेगा कि झुग्गियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए योजना लाएं. रायपुर के प्रत्येक व्यक्ति का समुचित विकास करना मेरी प्राथमिकता है. इस चुनाव में कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. हमें उम्मीद है कि हम लोग चुनाव जीतेंगे.”

डीकेएम/एकेजे