बीजिंग, 28 जनवरी . फिजी के प्रधानमंत्री स्टीफन राबुका ने मंगलवार को एक वीडियो के माध्यम से चीनी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कामना की कि नववर्ष लोगों के लिए खुशियां, स्वास्थ्य और सद्भाव लेकर आए. उन्होंने खास तौर पर चीनी भाषा में सभी से कहा: “आपकी समृद्धि पर बधाई!”
राबुका ने कहा कि चीनी नववर्ष नवीनीकरण, आशा और समृद्धि का प्रतीक है, ये मूल्य फिजी की भावना के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होते हैं. उन्होंने फिजी के इतिहास, संस्कृति और अर्थव्यवस्था में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए चीनियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
भविष्य को देखते हुए, राबुका फिजी और चीन के बीच सहयोग की संभावनाओं के प्रति आशावादी हैं. उन्होंने कहा कि फिजी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चीन के प्रमुख हवाई अड्डों तक सीधी उड़ानें खोलने के अवसर तलाश रहा है. फिजी के आकर्षक दृश्य और आतिथ्यपूर्ण लोग चीनी पर्यटकों का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने विश्व स्तरीय होटल बनाने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजित करने के लिए चीनी निवेशकों का फिजी आने पर स्वागत किया.
राबुका ने कहा कि फिजी-चीन द्विपक्षीय संबंध हमेशा से आपसी सम्मान और सहयोग पर आधारित रहे हैं. वे सभी देशों से सतत विकास और समान-जीत वाले भविष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने की अपेक्षा रखते हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/