प्रयागराज, 28 जनवरी . महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने खास तैयारी की है.
महाकुंभ 2025 के सबसे बड़े अमृत स्नान मौनी अमावस्या का पर्व आधी रात से शुरू हो जाएगा. यही वजह है कि लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. एक अनुमान के अनुसार, लगभग 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है. जिधर देखें वहां लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. युवा वर्ग हो या बुजुर्ग सभी बिना थके नाचते गाते नजर आ रहे हैं. श्रद्धालु हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं.
एक युवा श्रद्धालु ने से बातचीत के दौरान कहा कि महाकुंभ दिव्य और भव्य है. इस तरह की चीजें हमारे सच्चे सनातन धर्म में ही होती हैं और होती आई हैं. हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि 144 वर्ष के बाद मौका मिला है कि हम महाकुंभ में स्नान कर पा रहे हैं. हम अपने खानदान में पहले वंशज होंगे जो इस महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं. इस दौरान युवाओं ने हर-हर महादेव के नारे लगाए. वहीं, महाकुंभ में आए कुछ बुजुर्गों को कहा है कि आज तीसरी पीढ़ी स्नान कर रही है.
बता दें कि मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने खास तैयारी की है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा आपात स्थिति में मेला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 24 घंटे तैनात की गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ नगर राजेश द्विवेदी ने बताया कि दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. खासकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है कि वो सजग रहें और किसी तरह की अफवाह में न फंसें. पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं.
–
एफजेड/