नई दिल्ली, 28 जनवरी . भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की तुलना “घोड़ी” से करने को लेकर उन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारी मां जैसी है.
भाजपा सांसद ने दिल्ली चुनाव से संबंधित गानों के रिलीज के मौके पर पत्रकारों से कहा, “कल (सोमवार को) अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्टर जारी करके दिल्ली की तुलना घोड़ी से की है. मैं उनको बहुत ही विनम्रता से कहना चाहता हूं कि हम दिल्ली को मां समझते हैं. इस ओर कई कलाकारों ने हमारा ध्यान खींचा है. हमने अपने प्रदेश की टीम और चुनाव समिति की टीम से बात की है. दिल्ली हमारी मां जैसी है, हम दिल्ली को सजाएंगे और इस भाव को जल्दी बताएंगे.” भाजपा नेता ने इस मुद्दे पर एक और गाना निकालने के संकेत दिए.
हरियाणा पर यमुना को गंदा करने के केजरीवाल के आरोप पर मनोज तिवारी ने कहा, “प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं है. हरियाणा से जो पानी आ रहा है. उसमें हमने नेशनल वाटर स्पोर्ट्स कराया है. लोग हैरान हैं कि यहां पर केरल जैसी नाव कैसे चल रही है. हरियाणा से जो पानी आ रहा है, उससे हम नहा रहे हैं. केजरीवाल को ऐसे आरोप लगाने से पहले शर्म आनी चाहिए. दिल्ली की जनता कह रही है कि बहाने नहीं बदलाव चाहिए.”
केजरीवाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव एवं तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के दिल्ली में चुनाव प्रचार करने पर मनोज तिवारी ने कहा, “उन लोगों को ‘आप’ के पक्ष में प्रचार करने से पहले पता करना चाहिए था कि जिन लोगों ने दिल्ली में प्रदूषण बांटी हो, गंदा पानी दिया हो, बच्चों को मौत के मुंह में धकेला हो, अगर उनका प्रचार करेंगे तो जीवन भर की कमाई दुआएं खत्म हो जाएंगी और लोग कहेंगे कि वे सिर्फ सत्ता के लिए जीते हैं.”
महाकुंभ में नहाने से गरीबी दूर नहीं होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, “जो सनातन को समाप्त करने के लिए चोरी-चुपके कसम खाते रहते हैं, वे महाकुंभ को बदनाम करने में ही लगे रहेंगे.”
–
एससीएच/एकेजे