पंजाब में कई जिलों में बंद का ऐलान, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर रख रहे नजर

होशियारपुर (पंजाब), 28 जनवरी . गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किए जाने को लेकर दलित समाज आक्रोशित है. उसने राज्य के कई जिलों में बंद का आह्वान किया है जिसमें होशियारपुर, जालंधर और लुधियाना भी शामिल हैं.

होशियारपुर के एसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि होशियारपुर पूरी तरह से बंद है और बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है. सोमवार रात विभिन्न सामुदायिक समूहों के साथ बैठकें की गईं, जहां इस बात पर जोर दिया गया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. यहां पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि यहां पर बाजार एसोसिएशन ने भी सोमवार रात मीटिंग कर तय किया था कि मंगलवार को बाजार बंद रखा जाएगा. गाड़ियों को चेकिंग भी की जा रही है.

अमृतसर में भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने वाली घटना के बाद जैसे ही दलित समाज को इसकी सूचना मिली, काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे. इस घटना के बाद से पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार भाजपा और कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. भाजपा ने आम आदमी पार्टी से के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से पंजाब की सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं, कांग्रेस ने पंजाब सरकार से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “श्री अमृतसर साहिब की हेरिटेज स्ट्रीट पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना बेहद निंदनीय है और इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा. घटना को अंजाम देने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी. पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रशासन को इसकी जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.”

डीकेएम/