पति श्रीराम नेने संग ‘झीलों के शहर’ में छुट्टियां मना मुंबई लौटीं माधुरी दीक्षित, बोलीं- ‘अतुल्य भारत से मंत्रमुग्ध’

मुंबई, 27 जनवरी . माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने के साथ ‘झीलों के शहर’ उदयपुर में छुट्टियां मना रही हैं. अभिनेत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की, जिसमें दोनों उदयपुर के राजकुमार संग दिखे. इस शहर की यात्रा को माधुरी ने अद्भुत बताया.

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रीराम नेने के साथ तस्वीरों की श्रृंखला साझा की. कैप्शन में लिखा, “हैप्पी मंडे, दोस्तों! आशा है कि आपने गणतंत्र दिवस और अपने वीकेंड का आनंद लिया होगा. पिछले वीकेंड मैं उदयपुर में थी.”

अभिनेत्री ने अपनी छुट्टियों के बारे में और जानकारी देते हुए कैप्शन में आगे लिखा, “यह इतिहास की सैर थी. उदयपुर के राजकुमार (डॉ. लक्ष्यराज सिंह) के साथ समय बिताने और उनके महल को देखने और इतने सारे लोगों से बात करने का मौका मिला, जो अद्भुत रहा. अतुल्य भारत हमें हमेशा मंत्रमुग्ध करता रहता है. जय हिंद!”

तस्वीरों में माधुरी और श्रीराम नेने सफेद रंग की पोशाक में तस्वीरों के लिए एक साथ पोज देते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने सेल्फी भी ली.

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने माता-पिता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया था, जिसमें वे अपने पोतों आरिन और रियान (माधुरी-श्रीराम के बच्चों के नाम) के बारे में बात करते नजर आए थे. माधुरी दीक्षित की सास ने बताया था कि जब रियान और आरिन छोटे थे तब वह कैसे थे. उन्होंने बताया था कि आरिन हमेशा अपने छोटे भाई रियान की सुरक्षा के लिए आगे आता था.

डॉ. नेने को उनकी मां ने बताया था, “वह अपने भाई रियान के लिए बहुत सुरक्षात्मक था. वह हमेशा कहता था, ‘वह मेरा भाई है, मेरा छोटा भाई है’. चाहे वह कहीं भी जाए, आरिन हमेशा उसका साथ देता.”

फैमिली पॉडकास्ट में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी शामिल हुईं, जिसमें उन्होंने बताया था कि रियान अपने बड़े भाई आरिन के लिए भी उतना ही सोचता है और उसके में भी भाई को सुरक्षा देने की भावना हमेशा रहती है.

माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ थी, जिसमें माधुरी के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, संजय मिश्रा, राजपाल यादव समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे.

एमटी/केआर