पटना, 26 जनवरी . बिहार में 76वां गणतंत्र दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. यहां राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ध्वजारोहण किया और लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और इसे बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बिहार सरकार के सुशासन के साथ न्याय और विकास के संकल्प की बात कही. राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध है.
राज्यपाल ने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर पुलिस बल की संख्या में वृद्धि की गई है तथा पुलिस थानों की संख्या बढ़ाई जा रही है. लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इमरजेंसी सेवा डायल की सुविधा शुरू की गई है. अब तक 20 लाख से अधिक लोग आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं.
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सुधार का माहौल कायम है और सांप्रदायिक तनाव की कोई घटना सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा 2006 से ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा रही है, अब तक 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि 2016 से मंदिरों की चहारदीवारी का भी निर्माण हो रहा है.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुंचने के लिए छह घंटे के समय के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है, अब पांच घंटे में पटना पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर पुल और सड़कों का निर्माण किया गया है. रोजगार और नौकरी की चर्चा करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई, जिसके कारण शिक्षक-छात्र अनुपात राष्ट्रीय औसत के बराबर पहुंच गया है. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, जिसमें से नौ लाख नौकरी दी जा चुकी है.
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा मंत्रिपरिषद के कई सदस्य एवं राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके पूर्व राज्यपाल ने मैदान में परेड की सलामी ली. इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली गई.
–
एमएनपी/एएस