भोपाल, 26 जनवरी . डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस नेता महू में इकट्ठा हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया, “पूरे प्रदेश और देश के कांग्रेस नेता, जो भारत से प्यार करते हैं, वो सभी इकट्ठे हो रहे हैं. सबका उद्देश्य सिर्फ एक है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का जो अपमान किया है, उसके लिए वो माफी मांगे और देश के संविधान की रक्षा का संकल्प लें.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी पूरे साल को संगठन संघर्ष पर्व के रूप में मनाएगी. इसमें वैचारिक रूप से संगठनात्मक निचले स्तर पर, जिसमें पंचायत और मोहल्ला समितियों का निर्माण करना और साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा. इसकी भी शुरुआत महू से होगी. मुझे कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज तक के इतिहास का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें किसी राजनीतिक दल और गैर-राजनीतिक दल के लोग इतनी अधिक संख्या में एकत्रित नहीं हुए होंगे.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) बार-बार बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान करते हैं. वो देश के आम नागरिकों के मूल्यों का हनन करते हैं, जिसके खिलाफ सभी आक्रोशित हैं.”
बता दें कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में सोमवार को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने वाली है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल होंगे.
–
एससीएच