मुंबई, 26 जनवरी . अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद ने बताया कि अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ चोरी में नाकामयाब होने पर सैफ के घर घुसा था. आरोपी ने यह भी बताया कि भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी.
मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी शहजाद ने एक और कबूलनामा किया है, जिसमें बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के घर में भी चोरी की कोशिश की थी. हालांकि, वहां वह नाकामयाब रहा. इस वजह से उसने दूसरे घर में चोरी करने की योजना बनाई. आरोपी ने बताया कि उसे पैसों की आवश्यकता थी. उसे कुछ दस्तावेज बनवाने थे.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उससे किसी ने भारतीय दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था और इस बदले उससे रुपयों की मांग की थी. आरोपी ने पुलिस के सामने बताया कि उसे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए रुपये चाहिए थे, जिसके लिए उसने चोरी करने की योजना बनाई थी. पुलिस ने बताया कि उस शख्स की तलाश की जा रही है, जिसने उसे दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था.
इस बीच बता दें मुंबई पुलिस की टीम जांच के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है. सैफ अली खान मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में रह रहा था. मामले की तह तक जाने और आरोपी के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है.
पुलिस खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के शख्स की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार जहांगीर शेख ने ही सैफ पर हमले के आरोपी शहजाद को सिम कार्ड दिया था. मुंबई पुलिस को आरोपी के पास से जो सिम कार्ड बरामद हुआ था, वो खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर है.
–
एमटी/केआर