पटना, 25 जनवरी . बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने बिहार पहुंच रहे हैं. इसी बीच, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर जोरदार तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. इन्हें केवल चुनाव से मतलब है.
पटना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “हम तो बार-बार कहते रहे हैं कि अब बिहार में चुनाव आने वाला है. मैंने पहले भी कहा था कि हर दो दिन में कूद-कूदकर कोई न कोई बिहार आएगा. इन लोगों को बिहार की तरक्की और बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. केवल चुनाव से मतलब है. कैसे सत्ता में बने रहें.”
उन्होंने कहा कि अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया? विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव आएगा तो वे लोग बड़ी-बड़ी बातें करेंगे. कई आश्वासन दिए जाएंगे और चुनाव के बाद सब भूल जाने वाले लोग हैं. ये लोग काम करने वाले नहीं हैं. लोगों के बीच जाकर जुमलेबाजी करना, झूठ बोलना, झूठे आश्वासन देना है, यही इन लोगों का काम है.
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनी जेपीसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब जेपीसी में मामला गया है तो जो नियम-कायदा है, उससे चर्चा होना चाहिए. अगर कोई तानाशाही दिखाए तो यह गलत बात है. जेपीसी बोर्ड बना है, लेकिन यह असंवैधानिक बिल है. जिसका कोई भी तर्क नहीं है. इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है.
बिहार के बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत हो चुके हैं, अब तो वे प्रोटोकॉल भी भूल गए हैं. शुक्रवार को उपराष्ट्रपति आए, उनको रिसीव करने तक हवाई अड्डा नहीं गए. कम से कम प्रोटोकॉल तो निभाना चाहिए. वे अब अचेत अवस्था में हैं और जितना भी यह सब कार्रवाई हो रही है, सब आईवॉश है. कुछ दिन रुकिए, सब बाहर आ जाएगा.
–
एमएनपी/एबीएम