नई दिल्ली, 25 जनवरी . घोंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय महावर ने दावा किया है कि दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बन रही है. शनिवार को न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “दिल्ली में 52 सीट जीतकर भाजपा की सरकार बनेगी. घोंडा विधानसभा सीट पर दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेंगे. क्योंकि, यहां जो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, वह अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए फाइट कर रही है.”
भाजपा के संकल्प पत्र-3 पर अजय महावर ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र जनता के हित में है. जनता को इस संकल्प पत्र के माध्यम से तोहफा मिल रहा है. हम लोगों ने गर्भवती महिलाओं के साथ बुजुर्ग महिलाओं की चिंता की है. छात्रों के लिए कई योजनाएं हैं. मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता भाजपा को मौका देगी.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग 5 फरवरी को है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
गत चुनावों की बात करें तो बीते 10 साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीट में से 67 सीट पर जीत हासिल की. 3 सीट भाजपा के खाते में गई. कांग्रेस इस चुनाव में खाता नहीं खोल पाई.
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर केजरीवाल का जादू चला. 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 सीट पर जीत मिली. यह दूसरी बार था जब केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली की जनता ने पूर्ण बहुमत दिया. इस बार भाजपा 3 सीट से बढ़कर 8 सीट तक पहुंच गई. हालांकि, इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई.
–
डीकेएम/