केजरीवाल नहीं बनेंगे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री : अलका लांबा

नई दिल्ली, 25 जनवरी . कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान अलका लांबा ने कहा, “दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं बनने वाले हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट से उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित हराएंगे.”

अलका लांबा कांग्रेस के उस ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दे रही थी. जिसे हाल ही में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जारी किया था. इस ऑडियो क्लिप पर अलका ने कहा कि आप विधायक ऑडियो में खुद कह रहे हैं कि शराब घोटाले में किसे कितना शेयर मिला है. केजरीवाल और उनकी सरकार शराब घोटाले में फंसी और जेल गए. सभी बेल पर बाहर आए हैं. अब फिर केजरीवाल जेल जाने वाले हैं क्योंकि अदालत ने उनके हाथ बांध दिए हैं और अदालत की पाबंदी बताती है कि जब तक पाबंदी नहीं हटती हैं वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं.

ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक के बेटे के द्वारा पुलिस के साथ बदतमीजी पर अलका लांबा ने कहा कि कानून और नियम सभी के लिए बराबर होना चाहिए.

अलका लांबा कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने मुख्यमंत्री आतिशी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी मैदान में हैं.

अलका ने शनिवार को ईस्ट ऑफ कैलाश में चुनावी कैंपेन के लिए पहुंची थी. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानी को हल करने का वादा किया. अलका ने कहा कि लोगों ने बताया है कि यहां पर सीवर की समस्या काफी जटिल है. यहां सीवर लाइनों को अपग्रेड नहीं किया गया है. आतिशी तो मुख्यमंत्री हैं. दिल्ली सरकार उनके नियंत्रण में है, पिछले 10 सालों से सत्ता उनके हाथ में है, तो जवाब दें कि सीवर की समस्या से यहां के लोगों को क्यों परेशान होना पड़ रहा है. अब वक्त आ गया है जब आपका बहाना नहीं चलेगा. जनता बदलाव चाहती है और बदलाव कांग्रेस करेगी. यहां पर जनता मुझे मौका देगी तो मैं विश्वास दिलाती हूं कि चांदनी चौक में जिस तरह से मैंने काम किया था. कालकाजी विधानसभा में ऐसा ही काम होगा.

डीकेएम/