छत्तीसगढ़: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, प्रदेश में धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटा, कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर, 25 जनवरी . छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उनका कहना है कि धान खरीदी की शुरुआत से कांग्रेस भ्रम फैला रही थी. लेकिन प्रदेश में इस बार धान खरीदी का रिकॉर्ड टूट गया है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते कहा कि प्रदेश में इस बार धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटा है. 1,45,000 मेट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. रिकॉर्ड धान खरीदी ये बताती है कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार किसानों के लिए समर्पित, उनके के हित में काम करने वाली सरकार है.

उन्होंने कहा कि धान खरीदी की शुरुआत से कांग्रेस भ्रम फैला रही थी. कांग्रेस ने अफवाह फैलाई और झूठ बोलने का काम किया. लेकिन धान खरीदी का रिकॉर्ड टूट गया है, ये कांग्रेस को करारा जवाब है. उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के सभी किसान भाइयों को बधाई देता हूं कि उनकी मेहनत और परिश्रम से ये धान का कटोरा लगातार भर रहा है और देश-दुनिया में धान उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ का नाम आगे बढ़ रहा है.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट कब तक जारी करेगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण पर है. मंडल चुनाव समिति की बैठक, जिला चुनाव समिति की बैठक, संभाग स्तरीय समिति की बैठक और प्रदेश की बैठक हो चुकी है. प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कभी भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा सकती है.

राम वन गमन पथ पर कमेटी गठित होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार के लिए किसी को नहीं छोड़ा. चाहे भगवान महादेव का नाम हो, चाहे भगवान राम का विषय हो, कहीं पर भी भ्रष्टाचार का रास्ता कांग्रेस पार्टी ने नहीं छोड़ा है. जांच में दोषी पाए जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अब तक कोई बैठक नहीं की. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज डरी और घबराई हुई है. कांग्रेस पार्टी इस बात को समझ रही है कि छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें घर बैठाने के लिए तैयार बैठी है.

धर्मांतरण पर आपकी सरकार किस तरह के कदम उठा रही है. इस पर उन्होंने कहा कि धर्मांतरण रोकने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उसके लिए जो भी सरकार के स्तर पर हो सकता है वह कार्रवाई हो रही है. आने वाले समय में और कठोर कानून बनाने की जरूरत पड़ेगी तो, निश्चित रूप से हमारी सरकार वह भी करेगी.

धर्मांतरण पर कांग्रेस के आरोप पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच साल खुले आम धर्मांतरण कराया. दूसरों को सलाह देने से पहले उन्हें क्या कहना चाहिए वे यह तय कर लें. दूसरों को बोलने से पहले खुद उस पर अमल करें, फिर दूसरे को बोले.

एफजेड/