महाकुंभ के कामधेनु द्वार में हो रहे हैं श्री राम लला और काशी विश्वनाथ के दर्शन

प्रयागराज, 24 जनवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. यहां देशभर से आए श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं. उनके बीच में कामधेनु द्वार आकर्षण का केंद्र बन गया है. प्रयागराज सेक्टर-7 में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कामधेनु द्वार बनाया गया है. इस द्वार में भव्य मंदिरों की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां पर अयोध्या का राम मंदिर और वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं.

कामधेनु द्वार में मंदिरों की प्रदर्शनी देखने आए कुछ श्रद्धालुओं से समाचार एजेंसी ने बात की. प्रयागराज के एक स्थानीय बुजुर्ग (74) ने कहा, “मैंने अपने जीवन में कई कुंभ आयोजन देखे हैं. लेकिन, योगी सरकार में आयोजित यह महाकुंभ काफी भव्य है. मैं समझता हूं कि ऐसे महाकुंभ का आयोजन इससे पहले कभी नहीं हुआ था. कामधेनु द्वार में उत्तर प्रदेश की सभी प्रमुख मंदिरों को दिखाया गया है. यहां आकर काफी अच्छा लगा.”

विनीत कुमार पांडे ने कहा कि इस जगह पर हमें उत्तर प्रदेश के कई मंदिरों के बारे में जानकारी मिली. ऐसा लगा रहा है कि हमने संगम में स्नान के बाद बाकी मंदिरों के दर्शन भी एक साथ कर लिए हैं. योगी सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई हैं. मंदिर हमारी आस्था का केंद्र हैं और इस दिव्य कुंभ में देश की विविधता को दिखाया गया है. यह डिजिटल कुंभ है.

दिल्ली से आई ललिता जैन ने कहा कि सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. हमें किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश अच्छा चल रहा है. मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है.

डीकेएम/एकेजे