दिल्ली में आप ने सिर्फ घोटाले किए : संजय गोयल

नई दिल्ली, 24 जनवरी . दिल्ली की शाहदरा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार संजय गोयल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा. उन्होंने से बातचीत में कहा कि एक तरफ आप चुनाव में जीत के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ जनता उन्हें नकार रही है.

भाजपा उम्मीदवार संजय गोयल ने आप विधायक अमानतुल्लाह के बेटे की बुलेट जब्त होने के सवाल पर कहा, “मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि बदतमीज लोगों से सिर्फ बदतमीजी की ही उम्मीद की जा सकती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.”

संजय गोयल ने कहा, “विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी कामों के पूरे होने के दावे कर रही है. तो फिर जनता उन्हें क्षेत्र में कैसे नकार रही है. आप ने सिर्फ घोटाले किए हैं और केजरीवाल ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्होंने अपने पास विभाग न होते हुए भी घोटाले को अंजाम दिया है. भाजपा ने देश में काम किया है, इसलिए 20 राज्यों में हमारी सरकारें चल रही हैं.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहदरा एक हाईप्रोफाइल सीट है. यहां मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच माना जा रहा है. वर्तमान में यहां से आप के रामनिवास गोयल विधायक हैं. उन्होंने दो बार इस सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार ‘आप’ ने जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया है, जो हाल ही में भाजपा छोड़कर पार्टी में आए हैं.

शाहदरा विधानसभा सीट में पुरुष मतदाता 1,03,325; महिला मतदाता 97,072; और थर्ड जेंडर मतदाता सात हैं. कुल 2,00,404 मतदाता हैं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होंगे, जबकि नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

एफएम/एकेजे